भुरकुंडा (रामगढ़): बासल थाना क्षेत्र के पंच बहिनी मंदिर लबगा के समीप तीखे मोड़ पर बीती रात बीयर लदी एक ट्रक पलट गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक जेएच10क्यू 4541 पतरातू से बीयर लेकर रामगढ की ओर जा रहा था। इसी दौरान तीखी मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक सडक पर पलट गया। बीयर की गाड़ी सडक पर पलटने के बाद भारी संख्या में आसपास के लोग और राहगीर जमा हो गये। जहां लोगो ने बीयर की लूट करनी शुरू कर दी। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगोंं को खदेेड़ा और ट्रक को अपने कब्जे मे कर लिया।