गोला (रामगढ़ )। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र के रकुवा पंचायत अंतर्गत बुटगोड़वा गांव निवासी एक प्रवासी मजदूर की मौत गत 26 मई को उड़ीसा में हो गई। बताया गया कि उक्त गांव निवासी बुलू प्रजापति का 18 वर्षीय पुत्र रमेश प्रजापति एक माह पूर्व काम करने के लिए उड़ीसा गया हुआ था। मृतक का शव एक दिन बाद शुक्रवार को जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं गांव में मातम पसरा गया। परिजनों ने बताया कि रमेश उड़िसा में पिछले एक वर्ष से अपने ही गांव के एक चालक के साथ हाइवा में खलासी का काम करता था। 26 मई को क्षेत्र में हवा-आंधी आने से हाई वोल्टेज विद्युत तार गिरा हुआ था। इस बीच हाइवा उसकी चपेट में आ गया। इस दौरान चालक वाहन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाकर भाग गया। इसके बाद खलासी रमेश भी छलांग लगा दिया। लेकिन वह एक पत्थर में जाकर टकरा गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। बताया गया कि रमेश दो भाईयों मे से छोटा था व अविवाहित था। घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी ने परिजनों को आर्थिक सहयोग किया। वहीं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुरेश रजक भी मृतक के घर पहुंचकर परिजनों का ढाढ़स बंधाया।
साभार:झारगंड संदेश