करमडीह पंचायत मुखिया प्रत्याशी मोसर्रत जहाँ ने महारैली के द्वारा दिखाया शक्ति प्रदर्शन।
गैरतलब है कि त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव 2022 में मंझिआँव प्रखंड के करमडीह पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार मुसर्रत जहाँ पति इंतखाब अहमद खान चुनाव चिन्ह बेल्ट छाप के द्वारा कल 25 मई दिन बुधवार को चौथे और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महारैली के द्वारा दिखाया शक्तिप्रदर्शन।
लोगों में दिखा उत्साह मिला जन्मत का सहयोग।
बताते चलें की कल मुखिया प्रत्याशी मोसर्रत जहाँ के चुनाव कार्यालय में सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया और उसके बाद 09 बजे विशाल रैली निकाला गया और यह रैली पुरे पंचायत में भ्रमण करने के तत्पश्चात 1 बजे संपन्न हुआ।
महारैली के दौरान मुखिया प्रत्याशी मुसर्रत जहाँ ने लोगों से बेल्ट छाप क्रमांक संख्या 04 पर वोट देने की अपील की । उन्होंने कहा कि करमडीह पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता होगी। जनता के स्नेह और आशीर्वाद से सभी जन समस्यायों को दूर किया जाएगा। और योजनाओं का पूरा लाभ पंचायत के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस बार बदलाव निश्चित है।
उन्होंने कहा पंचायत क्षेत्र की जनता ने उन्हें सेवा करने का अवसर दिया तो वो पंचायत में विकास योजनाओं को पूर्ण कर जनता की सेवा में समर्पित कर देंगे।
महारैली के दौरान करमडीह पंचायत के विभिन गांव शकरकोनी , चंदना, पृथ्वीपुर, करमडीह, और जोगिबिर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।