खलारी।रैयत विस्थापित मोर्चा के एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा है कि पंचायत चुनाव में विस्थापित और विस्थापन को लेकर संघर्ष करने वाले प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की है।उन्होंने चुनाव में जिला परिषद सदस्य, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य पद के लिए खलारी कोयलांचल क्षेत्र की जनता से जागरूक होकर साफ छवि, ईमानदार और विस्थापित रैयतो के हक व अधिकार की बात करने एव उनकी लड़ाई लड़ने वाले उम्मीदवार को ही चुनने एव उनका समर्थन करने की बात कही है।उन्होंने रैयत विस्थापितो से अपील की है कि रैयत विस्थापितो के हक अधिकार की बात करने एव तथा विस्थापितो को सहयोग करने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।