टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : भर्ती के लिए मांगी जाने वाली फीस को माफ करने की मांग पर स्कूल परिसर में छात्राओं और अभिभावको ने विरोध दिखाया। इस दौरान स्कुल प्रबंधन के साथ उनकी बहस भी हुई। घटना के कारण कई अभिभावकों को पुलिस ने हिरासत मे भी लिया है। इसके खिलाफ छात्रों ने पथावरोध किया। घटना के चलते दुर्गापुर के बिधानचंद्र इनस्टिटुटशन फार गर्ल्स स्कूल प्रांगण मे तनाव पसर गया। छात्रों का आरोप है कि जब वह उच्च माध्यमिक की फार्म जमा करने गई थी तो उनसे स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरी फीस मांगी गई। विरोध दिखा रही छात्रों का कहना है कि वह टिउशन फीस सहित अन्य फीस देने के लिए तो तैयार है मगर भर्ती का फीस नही देंगी। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन अदालत के आदेश को अनसुना कर भर्ती की फीस सहित अन्य फीस देने के लिए उनपर दबाव डाल रहा है। पुलिस के सुत्रो के अनुसार इसके बाद मामला बिगड़ गया और अभिभावको के साथ स्कूल प्रबंधन की बहस शुरू हो गई। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अपने फैसले पर अड़ा रहा। स्कूल प्रबंधन के इस फैसले की विरोध करते हुए अभिभावक स्कूल परिसर मे घुस गए और विरोध दिखाने लगे। खबर पाकर दुर्गापुर थाना और बि जोन फांड़ि की पुलिस मौके पर पहुंची। परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई अभिभावकों को हिरासत मे लेकर थाना ले जाया गया। इसके बाद ही पुरे इलाके मे तनाव पसर गया। पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ छात्रों ने सामने के सि व्ही रमन ऐविनिउ मे पथावरोध कर विरोध दिखाना शुरू कर दिया। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने छात्रों के पथावरोध को खत्म कर दिया।