फोटो।
भवनाथपुर :- विजली विभाग के मनमानी से लोग दहसत में जी रहे हैं जिंदगी। रात में घर मे सोते तो हैं पर भय से नींद नही आता है। ताजा मामला प्रखण्ड मुख्यालय से महज 400 मीटर के दूरी पर बुका गांव का है सोमवार के दोपहर करीब एक बजे 11 हजार हाई वोल्टेज तार घर पर गिर गया और घर वाले बाल- बाल बच गए। सरिता विश्वकर्मा ने बताया कि 11 हजार तार हमलोग के घर के ऊपर से पार किया हुआ है जो कि आज दोपहर में गिरने से पके के छत पर सुखाया कपड़ा जल गया हमलोग अंदर घर मे ही थे लेकिन बाल बाल बच गए। सरिता विश्वकर्मा ने बताया कि हमलोग घर मे भी दहशत का जिंदगी जी रहे है क्योकि हल्का भी हवा चलता है तो तार शॉर्ट करता है और आग लग जाता है लेकिन बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी का इस पर ध्यान नही है। वही ग्रामीण कोदु विश्वकर्मा ने बताया कि तार पूरा जर्जर स्थिति में है हल्का भी हवा चलने पर गिर जाता है एक बार मेरी पत्नी बैठी हुई थी और तार उसके ऊपर गिर गया था भगवान का शुक्र था कि उस समय बिजली नही था आज भी जब बिजली का तार गिरा था तो मेरा मवेशी उसी जगह था जो बाल-बाल बच गया इसकी शिकायत हमलोग ने कितने बार किए हैं लेकिन बिजली विभाग के कान में जु तक नही रेंग रहा है। जो कि हम लोग का जान जोखिम में है कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है
क्या कहते हैं एईई
इस संबंध में पूछे जाने पर एईई धीरेंद्र कुमार ने कहा कि अभी तो हम नए आए हैं देखते हैं जांच करा कर उसे दरुस्त कराते हैं।