भवनाथपुर संवाददाता______
भवनाथपुर।भंडरिया बडगड़:झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मासिक बैठक आईटीआई कॉलेज भंडरिया परिसर में संपन हुई. गढ़वा जिला झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप चौबे एवं सचिव सियाराम शरण वर्मा की अध्यक्षता में किया गया. इस मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने के सम्बन्ध में सदस्यों के नवीनीकरण सदस्यों की समस्याओं के निराकरण पर प्रकाश डाला.अध्यक्ष प्रदीप चौबे ने कहा कि सदस्यों की समस्याओं की लड़ाई के लिए हम सदैव तैयार हैं भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संगठन पत्रकारिता क्षेत्र में सबसे मजबूत संगठन है.पत्रकारिता को संबंधों से जुड़कर समाज में सृजनात्मक सोच के तहत कार्य करें हमेशा पत्रकार इस बात का ख्याल रखें कि वे समाज के एक आईना है उनके एक-एक शब्द पर समाज गंभीरता से देखती है उनकी हर एक पहलू पर समाज की गतिविधि निर्णय लेती है इस अवसर पर विभिन्न प्रखंड ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए पत्रकारों ने अपने विचारों को रखा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड से आए हुए पत्रकार प्रखंड स्तरीय अध्यक्ष सचिव कोषाअध्यक्ष का चुनाव हुआ.भवनाथपुर प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या कुमार साह, सचिव सतीश ठाकुर कोषा अध्यक्ष शिव कुमार साह,भंडरिया प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिन्हा सचिव अशोक केसरी कोषाध्यक्ष हसनैन जावेद, बडगड़ प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम सोनी सचिव संजय प्रसाद गुप्ता कोषाध्यक्ष संजीव कुमार रकां से अध्यक्ष संजय प्रसाद सचिव सुनील सिंह कोषाध्यक्ष विकास कुमार इस प्रकार से आज के बैठक में सात प्रखंड के पत्रकारों को अध्यक्ष सचिव नियुक्त किया।