टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड के अन्तर्गत रानीगंज के तिवारी पाड़ा मे अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया। दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था। आज से इस स्वास्थ्य केंद्र मे स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की गई। इस मोके पर आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा पूर्णशशि राय, दिब्येंदु भगत, अर्जुन उपाध्याय, श्याम उपाध्याय, अर्पित उपाध्याय, संतोष सिंह, सदन कुमार सिंह, सागर मुखर्जी, डॉ माजी सहित मडिकल सी ओ मो ऑफिसर और मेडिकल टीम भी उपस्थित थी। इस मौके पर नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र को बनाने के लिए इलाके के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य दफ्तर से जुड़े तमाम लोगों ने भी पुरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र मे मुलभुत सुविधायें काफी अच्छी है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। वहीं पुर्णशशि राय ने अपने वक्तव्य मे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यो के बारे मे जानकारी दी और कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी ने आसनसोल नगर निगम के विकास के लिए काम किया है वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा समस्त निगम इलाके मे सड़क निकासी पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को पुरा किया गया है।