कसमार। बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत में दिनांक 1 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को बोकारो जिला डेकोरेशन एसोसिएशन के द्वारा सभी सदस्यों के बीच सदस्यता प्रमाण पत्र एवं डायरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन मधुकरपुर पंचायत सचिवालय में किया गया जिसकी अध्यक्षता पेटरवार जोन-11 के अध्यक्ष कुलदीप कुमार महतो ने की एवं मंच संचालन हीरालाल महतो ने किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला के अध्यक्ष रंजीत कुमार, महासचिव योगेंद्र प्रसाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य अभय सिंह, उपाध्यक्ष बसंत जयसवाल, सह सचिव विनय महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने गोमिया जोन के अध्यक्ष अभय सिंह एवं पेटरवार जोन के अध्यक्ष कुलदीप कुमार महतो को गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के नाम मांग पत्र सोपा गाया और दायित्व दिया गया कि मांग पत्र गोमिया विधायक को जल्द से जल्द सोपा जाए।
बोकारो जिला डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि जनहित कार्यों के लिए विधायक मद से एंबुलेंस विधायक मद से निर्गत कराने की कृपा की जाए एवं ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों का बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस की जरूरत होती है अभी के समय में एंबुलेंस का किराया काफी अधिक होने के कारण मरीजों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वैसे परिवारों का नि:शुल्क एंबुलेंस की जरूरत है ताकि उनका इलाज बेहतर जगहो पर हो सके और समय से अस्पताल पहुंचाया जाए।
इस लिखित आवेदन को गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो पास पहुंचाने का दायित्व अभय सिंह एवं कुलदीप कुमार महतो को दिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित अजय कुमार महतो, कृष्णा कुमार महतो, सोमनाथ कुमार महतो, मुकेश कुमार, सनम कुमार, आशुतोष कुमार, बबलू महतो, करण कुमार, प्रेम कुमार, अर्जुन कुमार, नंद किशोर, सत्येंद्र प्रसाद, अजय कुमार, उमेश सिंह, प्रभात कुमार, पंकज कुमार, प्रेम कुमार, मुरली महतो, बृजेश कुमार महतो, रंजीत कुमार महतो, सुनील महतो, अंकित महतो, शोभा महतो, निरंजन कुमार महतो, प्रसनजीत प्रसाद, विकास कुमार महतो, योगेंद्र प्रसाद, कजरू महतो, महेश महतो, बिंदु महतो, सुंदर लाल महतो, छुटू महतो, मनोज कुमार महतो, हीरालाल महतो, चंद्र शेखर नायक, राजेश महतो, प्रेम कुमार, विकास नायक, प्रेमजीत प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, मथुरा प्रसाद महतो, महेंद्र कुमार, सुखदेव गोस्वामी, सत्तार अंसारी, राजू अंसारी, अनुज कुमार महतो, गणेश महतो, रंजीत महतो, कमलेश कुमार महतो, मुराद अंसारी, राकेश कुमार महतो, करमचंद महतो, प्रकाश कुमार महतो, श्रीकेश जयसवाल, अमर कुमार, अखिलेश महतो, रीता देब्या, दिलीप कुमार नायक, प्रेम कुमार भोक्ता इत्यादि उपस्थित थे।