एएनएम न्यूज़, डेस्क : 2021 के शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अब अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मरने की धमकी दी। ये धमकी पुलिस सेवा डॉयल 112 के व्हाट्सअप पर दी गई है। फिलहाल इस संबंध में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। धमकी भरा मैसेज शनिवार को भेजा गया था। बता दें इसे पहले लॉकडाउन के दौरान भी सीएम योगी को मुसलमानों का दुश्मन बताते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी।