खलारी। मोटर ट्रांसपोर्ट कामगार यूनियन ने असंगठित मजदूरों के बीएफ भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को डकरा महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर महाप्रबंधक को एक पत्र सौंपा। इस संबंध में यूनियन के केंद्रीय सचिव जंग बहादुर राम ने बताया कि एनके एरिया में कार्य करने वाली पीएसएमई प्राइवेट लिमिटेड महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा दिसंबर 2019 से लेकर सितंबर 2021 तक असंगठित मजदूरों के मद से पीएफ की राशि काटी गई थी। 24 सितंबर से सभी मजदूरों को कार्य मुक्त कर दिया गया था। जिसके बाद से सभी मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए । इस संबंध में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और मोटर ट्रांसपोर्ट कामगार यूनियन के के साथ प्रबंधन ने सितंबर 2021 में ही वार्ता कर 3 महीने के अंदर भुगतान करा देने की बात कही थी। प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी अभी तक इन मजदूरों का पीएफ राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। यूनियन के केंद्रीय सचिव जंग बहादुर राम ने बताया कि पत्र के माध्यम से प्रबंधन को 15 दिनों का समय दिया गया है। यदि 15 दिनों के अंदर पीएफ राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो ,यूनियन अपने तरीके से चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य रहेगी। पत्र सौंपने के मौके पर दर्जनों की संख्या में असंगठित मजदूर उपस्थित थे।