मंझिआंव- MPL टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शकरकोनी ने भुसुआ को रौनदा और खिताब पर एकतरफ़ा कब्ज़ा किया।
गौरतलब है कि MPL टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट करमडीह के फाइनल मुकाबला मुखदेव +2 उच्च विधालय के मैदान में 10 जनवरी 2020 (रविवार) को शकरकोनी बनाम भुसुआ के बीच खेला गया। जिसमें शकरकोनी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में आकाश खलको और रोहित की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी भुसुआ की टीम फैज और गोलू तथा आकाश खलखो(रसेल) की तूफानी गेंदबाज़ी के सामने घुटने टेक दिए । पूरी भुसुआ की टीम 48 रन पर ढेर हो गई और भुसुआ की टीम को 123 रनों के शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसमें आकाश खलखो को मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड से तथा वैस अली खान को मैन ऑफ दी सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया । साथ ही विजेता टीम को 12500 तथा उप विजेता टीम को 5000 रुपये का ईनामी राशि प्रदान किया गया।
बताते चलें कि साबिर अंसारी(मुखिया करमडीह पंचायत) ने भी विजेता टीम को 2100 रुपये तथा उपविजेता टीम को 1100 रुपये इनामी राशि प्रदान किया । साथ ही शकरकोनी टीम के खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने के लिए दर्शकों ने भी इनाम राशि प्रदान की।
मैच में निर्णयक की भूमिका विकास सर और सद्दाम अंसारी ने निभाई , जबकि कमेंट्री का जिम्मा इस्तकबाल मोसनजफ खान और सोनू सर ने निभाई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ददई दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मंझिआव एवं थाना प्रभारी मंझिआव एवं आयोजनकर्ता मारुत नंदन सोनी एवं प्रखंड के जनप्रतिनिधि लोग एवं हजारों की संख्या में दर्शक लोग मौजूद थे।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष इस्तकबाल मोसनजफ खान, सचिव तारिक नवाज खान, कोसाध्यक्ष वैस अली खान एवं सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।