*हमारे देश के पढ़ें लिखे युवाओ की असलियत*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
हमारे देश मे 80% युवा सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और हमारे देश के युवाओं की सोच के अनुसार सरकारी नौकरी ही रोजगार है
युवा कहते हैं कि सरकार ने हमे 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था लेकिन नौकरी नहीं मिली
अगर हम ध्यान से इस बात पर ध्यान दें तो सरकार ने कभी भी ये नहीं कहा कि हम 2 करोड़ सरकारी नौकरी देंगे.. सरकार ने कहा हम 2 करोड़ रोजगार देंगे
लेकिन वो प्राइवेट और सरकारी दोनों होंगे
अब सच्चाई क्या है और हमारे देश के युवाओं की असलियत क्या है आप खुद देखिए
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
युवा सरकारी नौकरी मे जाना चाहते हैं ताकि नौकरी सुरक्षित रहे समय पर वेतन मिले और ज्यादा काम ना करना पड़े,
10% युवा सरकारी नौकरी इसलिए करते हैं ताकि वह देश के लिए कुछ कर सके इसके लिए उन्हें वेतन बस अपने परिवार चलाने के लिए चाहिए बाकी उन्हें कोई लालच नहीं होता
लेकिन 70% युवा नौकरी देश के लिए नहीं बल्कि अपने फायदे और स्वार्थ के लिए करते हैं।
अब हम आपको एक उदहारण देते हैं - एक लड़के ने सेना जॉइन की और उसे वहां पर वेतन मिलता है 40 से 50 हजार रुपये.. देश मे आतंकी हमला होता है तो वह लड़का बिना कुछ सोचे उस हमले का मुकाबला करने के लिए आगे चला जाता है क्युकी उसे पता है अगर वो लड़ेगा नहीं तो बहुत लोगों की जान जा सकती है इसलिए वह अपने वेतन को किनारे रखकर आतंकियों के साथ मुकाबला करता है उसे कई बार गोली भी लगती है लेकिन वह नौकरी वेतन के लिए नहीं देश के लिए कर रहा है उसे यह भी पता है कि कभी भी उसकी जान जा सकती है और वो मारा जा सकता है लेकिन वह फिर भी इसी नौकरी की करना चाहता है क्युकी उसे ये वाली सरकारी नौकरी वेतन के लिए नहीं ब्लकि देश के लिए करनी है और उसे यह पसन्द भी है
दूसरा लड़का सरकारी नौकरी मे बाबु यानी क्लर्क बन जाता है पूरा दिन ऑफिस मे बैठकर हर फाइल और रिपोर्ट तैयार कराने के लिए 100 रुपये रिश्वत लेता है कम से कम और उसे यह नौकरी देश के लिए नहीं बल्कि अपनी जेब भरने के लिए करनी है क्युकी उसे पता है कि उसे इस नौकरी मे रिश्वत और खूब पैसा मिलेगा. देश पर आतंकी हमला होता है तो यह क्लर्क लड़का पहले वाले लड़के के पीछे भाग जाता है और अपनी जान बचाता है।
पहला वाला लड़का अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरे क्लर्क लड़के को जिंदा बचा लेता है
अब दोनों छुट्टी मे अपने गाँव जाते हैं पहला लड़का अपने दोस्तों को देशभक्ति और देश प्रेम सिखाता है और दूसरा लड़का नौकरी मे रिश्वत लेना सिखाता है कि कैसे नौकरी मिलेगी और कैसे पैसा लेना है लोगों से
अब पहले वाले लड़के ने देशभक्तों की फौज खड़ी की और दूसरे ने भ्रष्ट लड़कों की
पहला वाला लड़का अपनी जान देकर देश को सुरक्षित रखता है और दूसरा लड़का अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया जैसे WhatsApp और Facebook ट्विटर पर सरकार और सेना को गाली देते हैं कि हम चीन से नहीं जीत सकते हम चीन का मुकाबला नहीं कर सकते, चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया
पहला वाला लड़का गुमनाम जिंदगी के साथ चीनियों से लड़ रहा है लेकिन दूसरा 4G इन्टरनेट लेकर महंगाई पर ज्ञान और सेना को क्या करना चाहिए ऐसा ज्ञान सोशल मीडिया पर देगा
अब बताएं देश मे क्या ज़रूरी है...
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
सरकारी नौकरी लेने का 70% लोगों का टार्गेट सिर्फ मजे करना है कोई भी सरकारी नौकरी देश के लिए नहीं अपने फायदे के लिए कर रहा है।
प्राइवेट नौकरी इसलिए कोई नहीं करना चाहता क्युकी उसमे काम करना पड़ता है.. हमारे देश मे हर रोज लगभग 10 से 20 हजार प्राइवेट नौकरियां निकलती हैं लेकिन सिर्फ 5000 युवा ही वो सब करना चाहते हैं
आप खुद सोचिए अगर सभी को सरकारी नौकरी चाइये तो देश मे कारखाने कैसे चलेंगे कैसे सेना के लिए समान बनाया जाएगा,
कैसे देश मे स्मार्टफोन और गाड़ियां बनाई जाएगी,
सबको रोजगार सिर्फ सरकारी नौकरी ही चाहिए अपने स्तर पर कोई मेहनत नहीं करना चाहता
ये देश अंधेरे मे नहीं जाएगा तो कहाँ जाएगा।
अगर आपको सरकारी नौकरी चाहिए तो आपके अंदर देशभक्ति और देश प्रेम होना चाहिए और आप भविष्य मे रिश्वत नहीं लेंगे तभी आप सरकारी नौकरी करिए नहीं तो आप सरकारी नौकरी वेतन और आराम करने के लिए मत करिए..
यह देश सिर्फ मेरा नहीं हम सभी का है और अगर आपकी सोच सिर्फ सरकारी नौकरी वाली है तो यकीन मानिये इस देश में कोई भी सरकार आ जाए.. लेकिन इस देश का कुछ नहीं हो सकता
इसलिये अगर आप के अंदर देशभक्ति और देशप्रेम नहीं है तो यह ग्रुप छोड़कर आप चले जाइए क्युकी इस ग्रुप को बनाने का उद्देश्य ऐसे लोगों की फौज बनाना है जो इस देश को आगे ले जा सके और बदलाव ला सके अगर मैं अकेला ये सब करने की हिम्मत कर सकता हूं तो आप लोगों की सोच मुफ्त का खाने वाली क्यूँ हैं..
अगर मैंने कुछ भी गलत कहा हो तो मुझे जरूर बताएं कि आखिर मैंने क्या गलत कहा।
*ADMIN ROGER*