फोटो।
भवनाथपुर संवाददाता--
____________________________________________
भवनाथपुर कैलान पंचायत में धरातल पर चल रहा मनरेगा योजना में मजदूरों का मिलने वाला मजदूरी राशी दो महीनो से भुगतान नही होने से मजदुर है परेशान, सरकार भी नही दे रही है ध्यान, आपको बता दें की यहां आदिवासी,आदिम जनजाति, कोरवा बहुल क्षेत्र है, जो यहां के 80% लोग मजदूरी पर आश्रित है, काम करते हैं तो ही दो वक्त का रोटी नशीब होता है, लेकिन अब मनरेगा योजना में काम करने पर भी पैसा नही मिलने से लोगो का मनरेगा पर से भरोसा उठ रही है,की अब किया क्या जाय जो पैसा से परिवार वाले को भोजन पानी व्यवस्था कर सकू, यहां तक की लोग अब देश विदेशी का प्लयान करने पर विवश है, जो सरकार covid,19 मे बाहर से लोगो को घर आने का बंदोवश करने में लगी है,मजदूरों ने काफ़ी मजदूरी के लिए मायूस, एवम् अनेकों परेशानियां सामने बताए, सरकार से मजदूरों ने अपील किया है की हम लोग द्वारा किया हुआ मनरेगा में काम का मजदूरी का भुगतान किया जाय, ताकि अपने परिवार का भरण पोषण कर सकूं। दिन मंगलवार को पंचायत में पहुंचे कार्यकर्म पदाधिकारी दयानंद प्रजापति ,एई अखिलेश गुप्ता, कनीय अभियंता श्याम कुमार चौधरी, रोज़गार सेवक प्रमानंद ठाकुर ने कई मनरेगा योजना का निरक्षण किया, जिसमे योजना पर सूचना बॉड, स्थाई छाया व मीठा पानी का व्यवस्था योजना पर रखने के लिए मेठ को दिया गया आदेश।