सौरभ वर्मा
रामगढ़ जिला के रजरप्पा प्रोजेक्ट के बावनधारा भैरवी नदी के तट पर नव वर्ष के मौके पर गोला चितरपुर रजरप्पा के पत्रकार संघ द्वारा सामूहिक वनभोज का आयोजन किया गया। इस वनभोज में कई वरिष्ठ पत्रकार संलिप्त हुवे। मौके पे सभी पत्रकार बंधुओं ने एक दूसरे से भाई चारा निभाते हुवे एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देने का काम किया।संघ के वरिष्ठ पत्रकार राजेश गोल्डी ने कहा कि संघ द्वारा पत्रकारों के हित में काफी बेहतर काम किया जा रहा हैं।संघ के सदस्य स्वच्छ पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। यहीं संघ की असली ताकत है। पत्रकारों के सम्मान के लिए गलत तत्वों से हमेशा दूर रहें। ऐ.आई.एस.एम के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ने कहां कि हमारी संगठन सदेव पत्रकारों के हित के बारे में सोचती हैं। पत्रकारों के लिए
ए.आई.एस.एम द्वारा जीवन बीमा की भी सुविधा
मौके पे पत्रकार सौरभ वर्मा, विवेक लहरी , जयप्रकाश सोनी , विजय चंद्रा ,प्रिंस वर्मा , संजय नायक , राजेश पांडे , रामबिलास महतो , निरंजन महतो , प्रभाकर दुबे , तारकेश्वर महतो , मनोज महतो , कृष्णा करमाली , केके तिवारी , मनोहर लहरी , आदि पत्रकार मौजूद थे