कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी ने दिया विवाह सामग्री
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी विगत 12 वर्षों से समाज में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली संस्था का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह भ्रूण हत्या दहेज प्रथा पर रोक लगाना तथा सामूहिक विवाह प्रोत्साहन करना जो बिहार एवं झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में कन्याओं को रजिस्ट्रेशन करते हुए एवं विवाह के समय बाल विवाह को रोकते हुए बिदाई समान पहुंचाने का काम करती है संस्था के कोषाध्यक्ष उषा कुमारी ने बताई कि आज दिन शुक्रवार को ग्राम पंजरी कला पोस्ट लालगढ़ बिश्रामपुर प्रखंड निवासी प्रजापति के पुत्री रानी कुमारी की विवाह 29.11.2021 ग्राम बोकया,अटोला, मेराल थाना, गढ़वा निवासी युगल प्रजापति के पुत्र अनंद कुमार के साथ विवाह संपन्न होगा। संस्था के सचिव महोदय श्री विकास कुमार माली ने बताएं कि बिहार एवं झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में हमारी सोसाइटी का विशेष रूप से प्रचार-प्रसार एवं कन्याओं को विवाह के समय संस्था के पदाधिकारी के माध्यम से सहयोग पहुंचाया जा रहा है जिसमें मैं यही कहना चाहता हूं कि जिस कन्याओं का यह संस्था से रजिस्ट्रेशन एवं निबंधन नहीं हुआ है सम्मानित जनता और लोंगो को मैं बताना चाहता हूं कि यह संस्था पर विश्वास एवं इसका कार्य को देखते हुए और जानकारी लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने का काम करें। जिसका हेल्पलाइन नंबर है 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इस नंबर पर फोन करके अपने जिले कार्यालय का नंबर प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद आपका सहयोग किया जाएगा समान वितरण करने एवं गरीबों के बीच सहयोग पहुंचाने और जागरूक करने के लिए बिहार एवं झारखंड राज्य के पदाधिकारी अमजद खान, पलामू जिला प्रबंधक अमन सागर उपस्थित थे पिछले 5 सालों से या संस्था पलामू में खासकर अच्छे तरीके से काम कर रही है जो सबसे हम लोगों का विश्वास बना हुआ है और गरीब कन्याओं को शादी के लिए यह संस्था विवाह सामग्री उपलब्ध कराती है जो लड़कियों की शादी में बहुत ही पुण्य का काम होता है ऐसे संस्था का पलामू जिला में होना आवश्यक है जो भ्रूण हत्या को रोक सके और समाज में लड़कियों को एक अलग पहचान देकर लिंगानुपात को बराबर करें आज 1000 लड़कों में मात्र 960 लड़की हैं जिससे हमारे समाज में शादी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है