खलारी। खलारी निवासी गौरीशंकर केसरी ने रांची के एसएसपी और ग्रामीण एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिए गए पत्र में बताया गया है कि खलारी में आए दिन अपराधिक घटनाओं को देखते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। गौरीशंकर केसरी बताते हैं कि वे समाज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं। ऐसे में कोयला माफिया, भ्रष्टाचार अधिकारीयों, और अपराधियों के द्वारा उनकी जान माल को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। पत्र में यह भी दर्शाया गया है कि कुछ दिन पूर्व ही उनके घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए थे। ऐसे में उन्होंने रांची से भी और ग्रामीण एसपी को यह भी बताया है कि पूर्व में हाई कोर्ट झारखंड के द्वारा उन्हें अंगरक्षक उपलब्ध कराया गया था। पत्र में उन्होंने खलारी थाना की गस्ती गाड़ियों को अलर्ट करने का भी आग्रह किया है।