संवाददाता-बबलु कुमार
रामगढ़। शनिवार को हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने रामगढ़ थाने में अशोक कुमार के विरुद्ध धार्मिक भावना आहत होने की शिकायत किया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री सिसोदिया ने कहा कि अशोक कुमार के द्वारा मन्दिर को ब्लात्कार करने की जगह और पुजारियों को बलात्कारी बताया गया है जिससे मेरी धार्मिक भावना आहत हुई। मैं किसी भी हालात में सनातन धर्म पे आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नही करूँगा। सनातन धर्म को अगर सहनशील माना जाता है पर यह भी नही भूलना चाहिए विधर्मियों को कि धर्म की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते है। मैं जिला पुलिस से मांग करता हूँ कि जल्द से जल्द दोषी को जेल भेजा जाए अन्यथा हम सनातन धर्म के सम्मान के लिए आंदोलन करेंगे।