पीएम आवास में स्वयंसेवक ने मांगा पैसा ओडियो हुआ वायरल
पलामू जिले के पाकी प्रखंड जहां हर दिन कुछ ना कुछ आपको देखने को मिलते हैं इस बार एक बहुत ही सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां स्वयंसेवक ने पाकी पूर्वी पंचायत के प्रधानमंत्री आवास के लाभुक से ₹5000 की मांग की है जिसमें उसने साफ साफ कहा है कि आपके लिए अभी 5000 देना पड़ेगा और उसके बाद में भी और पैसा देना पड़ेगा और उसने ऑडियो में सीधे-सीधे यह कहा है कि st sc को पैसा कम देना पड़ता है जनरल के लिए ज्यादा रखा गया है और उसने रिपोर्टर का नाम लेते हुए कहा कि उनको मैनेज करना पड़ता है तो पहली बार ऐसे स्वयंसेवक जो अपने घटियागिरी से सभी को बदनाम कर रहे हैं खासकर मीडिया को जिसके नाम का एक रुपिया मीडिया जानता भी नहीं है वह रिपोर्टर को पैसा देने की बात कर रहा हैं एक बार फिर से यह कहावत सही होते दिख रहा है की खेत खाए गदहा मार खाए जोरहा
एक बात तो तय है कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अवैध वसूली जरूर होती है चाहे मुखिया करें या फिर स्वयंसेवक करें या पंचायत सेवक पाकी पूर्वी के स्वयंसेवक ने ऑडियो में साफ साफ कहा है कि ₹500 फोटो लेते समय जो आपने दिया था उसके लिए लोग ₹3000 भी दे रहे थे कहीं ना कहीं लेने और देने का मामला चलता ही रहता है और लोग उसे नजरअंदाज करते हैं जो लोग आगे बढ़कर कुछ अलग करते हैं तो कुछ दिनों तक मामला शांत होता है उसके बाद फिर से फ्रेश हो जाता है कुछ दिनों पहले लेस्लीगंज में भी ऐसे मामला आया था जिसे पर के अधिकारियों ने अनदेखा कर कोई कार्रवाई नहीं की थी जिस तरह से यह ऑडियो वायरल हो रहा है वह पांकी के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है अब देखना दिलचस्प होगा कि इस खबर के बाद क्या गरीबों का घर बिना पैसा दिए ही बनेगा या फिर ऐसे ही सिलसिला चलता रहेगा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर घूसखोरी चलता रहेगा और मुखिया से लेकर सभी ऊपर के लोग मालामाल होते रहेंगे और छोटे स्तर के पदाधिकारी बदनाम होते रहेंगे इस पर हमारी नजर बनी रहेगी जैसे ही कोई और ब्रेकिंग न्यूज़ इस मामले में मिलेगी तो आपको हम प्रमुखता से दिखाएंगे बताएंगे और करेंगे उस हर चेहरे को बेनकाब जो अपने फायदे के लिए दूसरों को बदनाम करके अपना रोजी-रोटी चला रहे हैं तब तक आप देखते रहिए हमारे चैनल न्यूज़ 40 झारखंड को
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ 40 झारखंड