स्थानीय कणिय अभियंता ने बिजली चोरी के सभी 10 लोगों के विरुद्ध थाना में करायी प्राथमिकी दर्ज।
गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड के बिजली विभाग के कणिय अभियंता महादेव महतो के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई, जिसके बाद अवैध बीजली चोरी करते 10 लोगों का कनेक्शन काटते हुए स्थानीय थाना प्रभारी अभय कुमार को लिखित आवेदन देते हुए सभी नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं स्थानीय कणिय अभियंता महादेव महतो ने बताया कि 10 लोगों का लाइन डिस्कनेक्ट होने के बाद भी वे अवैध रूप से बीजली चोरी करते पकड़े गए ,जिसके बाद कणिय अभियंता के निर्देश पर बीजली मिस्त्री इंदल पासवान से थाने में आवेदन दिलवाया। वहीं कणिय अभियंता महादेव महतो ने बताया कि हमलोग विद्युत चोरी रोकथाम हेतु एक टीम गठित की गई। जिसमें खरौंधी प्रखंड के शिसरी, बनखेता तथा बैतरी में सघन छापेमारी के दौरान अवैध बीजली जलाते हुए लोगों को पकड़ते हुए भारतीय अधिनियम 2003 की धारा 135/138 धारा के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं महादेव महतो ने बताया कि सभी लोगों के विरुद्ध 117542 रूपए का अर्थदंड लगाया गया है।
जिसमें कुछ बकाया बीजली बील भी है। अर्थ दंड देने वाले में रामस्वरूप मेहता 12412 ₹, सिताराम मेहता 20591 ₹, प्रेम कुमार 13443 ₹, जगन चौधरी 16405 ₹ सहित अन्य लोगों पर आर्थिक दंड लगाया गया।
मौके पर उमेश प्रजापति, इंदू विश्वकर्मा सहित स्थानीय थाना के एएसआई सोनू प्रसाद के साथ सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
न्यूज़ 40 से संवाददाता चंदन कुमार दुबे की रिपोर्ट:-