खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के पुरानी राय निवासी विजय महतो की 5 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी पिछले 14 नवंबर से लापता है। परिजनों के अनुसार पुरानी राय में आयोजित महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान परिजन बच्ची को लेकर उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस भीड़ में ही बच्ची लापता हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी लापता 5 वर्षीय प्रिया कुमारी का कोई पता नहीं चला। परिजनों के द्वारा खलारी थाना में भी लापता का सनहा दर्ज कराया गया है। परिजनों ने लापता बच्ची को ढूंढने मैं लोगों से मदद की अपील की है। लापता बच्ची की जानकारी मिलने पर 9608619803, 8521132303 पर सूचना देने की अपील की गई है।