खलारी। सीसीएल एनके एरिया के पूर्णाडीह परियोजना के तीन सीसीएल कामगारों को मधुमक्खियों ने काट कर घायल कर दिया। घायल सभी कामगारों को डकरा अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया गया। अस्पताल में मात्र दो ही एलर्जी का इंजेक्शन था । एक घायल सीसीएल कर्मी को बाहर से इंजेक्शन खरीदना पड़ा। जानकारी के अनुसार सोमवार को पहली पाली में काम करने वाले उमाकांत सिंह, सुमन गुप्ता और अनूप केरकेटा पूर्णाडीह खदान के 9 नंबर कोयला स्टॉक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान कोयला स्टॉक से ही मधुमक्खियों का झुंड ने अचानक इन तीनों पर हमला कर दिया। तीनों कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान सहकर्मियों के द्वारा तत्काल तीनों घायल कर्मियों को डकरा अस्पताल लाया गया। जहां से देर शाम उन्हें घर भेज दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के एरिया सचिव सुनील सिंह डकरा अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर चिंता जाहिर करते हुए प्रबंधन से अभिलंब अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। सुनील सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हर साल मधुमक्खियों के काटने से सैकड़ों की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं। ऐसी परिस्थिति में अस्पताल में सीसीएल कर्मियों को खुद से इंजेक्शन और दवाइयां खरीदनी पड़ रही है। सीसीएल मुख्यालय को इस केंद्रीय अस्पताल की व्यवस्था को पूरी तरह से मजबूत करने की जरूरत है।