एएनएम न्यूज़ ब्यूरो: पीओके के निवासी 14 वर्षीय अली हैदर ने भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस की जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस के लोग काफी अच्छे लोग हैं, जिनकी वजह से आज में पूरी तरह से सुरक्षित अपने परिवार तक वापस आ पाया हूं। अब पीओके के निवासी भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस की शान में कसीदे पढ़ेंगे तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को मिर्ची तो लगेगी ही। आप को बता दे पीओके में रहने वाला अली हैदर रास्ता भूलकर एलओसी पार कर भारत की सीमा की सीमा में प्रवेश कर गए। भारतीय सेना ने उससे पूछताछ की और उसके पास के कुछ संग्दिग्ध नहीं दिखने पर उसे गिफ्ट देकर शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया। एक वायरल वीडियो में हैदर को कहते सुना जा सकता है कि ‘वह जब भटककर भारत की सीमा में चला गया तो भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस के जवानों ने उसकी खूब मदद की उसे गर्म कपड़े दिए, जूते नए दिलाए खाना खिलाया और फिर उसे अपने पास रखा और फिर पाक सेना के जवानों से बात कर उसे उसके घर वापस आने में मदद की। अली हैदर ने बताया कि ‘ये लोग अच्छे लोग हैं’।
कुछ ऐसे ही वाकया पिछले महीने भी हुआ था जब पीओके में कहुटा तहसील के अब्बासपुर में रहने वाली दो बहने लाएबा जबैर और सना जबैर भी नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में पहुंच गई थी। इसके बाद उन्हें भारतीय सेना के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया था और उनसे पूछताछ के बाद उसे अगले दिन उनके घर वापस भेज दिया गया था। दोनों बहने भारतीय सेना और पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रही।