भवनाथपुर संवाददाता
भवनाथपुर ।थाना क्षेत्र में पुलिस के उदासीन रवैया से चोरो के हौसला बुलंद है। चोर गाँव मे चोरी करते थे पुलिस के द्वारा करवाई नही करने से चोरो की हौसला इतना बुलंद हो गया कि अब बजार में आगये। पुलिस के इस रवैया से लोगों के मन में पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। चोर पुलिस के नाक में दम कर के रखा है। चार महीने से लगातार चोरी के घटना का अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस चोर को पकड़ना तो दूर अभी सुराग तक पाने में असफल है। घटना शनिवार की रात की है चोरो ने एक ही रात में तीन घरों में चोरी के घटना का अंजाम दिया है। हैरत की बात तो ये है कि तीनों घटना थाना से एक किलोमीटर के अंदर और मुख्य सड़क के किनारे बजार में ही है। पिछले चार महीने से लगातार चोर चोरी के घटना के अंजाम दे रहे हैं। अभी तक चोर दो दर्जन चोरी के घटना का में नगद,समान और गहन मिला कर लगभग 20 लाख की सम्पति की चोरी चोरो ने कर ली है। शनिवार की रात्री में चोरो ने पहला घटना प्रभात राउत के घर से 30हजार रुपए नगद सहित 15हजार के मोबाइल, सोना के चैन, सोना का कंगन, सोना का टप, चांदी का पायल, दूसरा घटना विनोद चौरसिया के घर गेट तोड़ कर घुसे 9 हजार नगद, मोबाइल, तलवार, पुराना सिक्का, वही तीसरी घटना मनोज चंद्रवंशी के घर से चार्जर और टॉर्च का चोरी चोरो ने किया। बताते चले कि चोरो ने 28 जुलाई को चपरी गाँव से पांचू राम के बोलेरो, 11 अगस्त को भवनाथपुर थाना से महज 500 मीटर के दूरी पर स्थित सूर्यदेव ईचंद्रवंशी के होटल से 2 हजार नगद और 10 हजार का सम्पति, 28 अगस्त को टाउनशिप आवास में रह रही फूलकुमारी के आवास ई 336 से 2 हजार नगद 50 हजार के सम्पति, 31 अगस्त को सिंदुरिया पुनर्वास निवासी आरती साह के घर से 14 हजार नगद और 49 हजार के सम्पति, 5 सितम्बर को झुमरी निवासी अनिल कुमार के घर मे चोरी के लिए घुसे लेकिन चोरी नही कर पाए, 11 सितम्बर को मकरी गाँव के ढेकुलिया टोला से अशोक विश्वकर्मा के घर से 15 हजार रुपये और ढेड़ लाख के गहना, इसी रात दो अलग अलग घर से मोबाइल भी चोरो ने चोरी कर ली। 11 सितम्बर को ही सिंदुरिया के घाघरा स्कूल के पास सांसद कोटा से लगा हुआ सोलर बैटरी का चोरी, सरईया निवासी सभापति साह के दुकान से 12 हजार नगद की चोरी चोरो ने कर ली। 5 नवम्बर को मकरी ढेकुलिया निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा के घर से 15 हजार नगद सहित 1लाख 40 हजार के गहन, ऐसी रात आशा कुँवर के घर से 10 हजार नगद 7 नवम्बर को जो कि ताजा मामला है एक ही रात में तीन घर से चोरी नगद और सम्पति मिला कर 2लाख।अभी तक चोरो ने कुल लगभग 20 लाख के सम्पति को चोरो ने चोरी कर ली है।
*क्या कहते है गढ़वा पुलिस अधीक्षक*
इस संबन्ध में गढवा पुलिस अधीक्षक अंजनी झा ने कहा कि थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक को कहा हु की जल्द से जल्द छोरोको पकड़ते हुए चोरी के घटना का उद्भेदन करे।