रामगढ। हिन्दू समाज पार्टी द्वारा रविवार को रामगढ़ शहर में पटाखे की दुकानो का निरिक्षण किया गया
पटाखे के पैकेट पर हिन्दू देवी देवता का चित्र ना हो इसकी समिक्षा की गई और दुकानदारों से आग्रह किया गया भविष्य में भी देवी देवताओं के चित्रों वाले पटाखे ना बेचे जिससे हिंदुओं के आस्था पे चोट पहुंचे , मौके पर हिन्दू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज भारती ने कहा कि हिंदुओं के आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि हिंदू देवी देवताओं के तस्वीरों को व्यापार सामग्री पैकेट तथा पटाखे के पैकेट पे छापना बंद करें और व्यापारी वर्ग भी इस तरह के सामग्री को बेचना बंद करें नहीं तो इसका विरोध उच्च स्तरीय से किया जाएगा आगे हिंदू समाज पार्टी के जिला प्रभारी संदीप साहू ने कहा कि पटाखों के व्यापारी वर्ग जिस तरह से जागरूक होकर के हमारे बातों का समर्थन किए यह हमारे लिए तथा पूरे हिंदू समाज के लिए गर्व की बात है कि व्यापारी वर्ग भी अब हिंदू देवी देवताओं का अपमान तथा कार्य को समर्थन नहीं करते क्योंकि आज जिस तरह से बड़े-बड़े पटाखों के व्यापारी खुद अपनी स्वेच्छा से देवी देवताओं के तस्वीर वाले पटाखे को बर्खास्त करें रहे हैं पूरे हिंदू समाज के लिए गर्व की बात है
इस मुहिम में हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी पद संचलन करके रामगढ़ के तमाम बड़े तथा छोटे दुकानदारों का समीक्षा किया गया इस मौके पर उपस्थित राम आशीष प्रजापति जितेंद्र मिश्रा परमजीत गुप्ता पंकज भारती संदीप साहू तथा तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे ।।