खलारी - बेंती पंचायत के समाजसेवी रोहन गंझू ने स्थानीय सीसीएल प्रबंधन से छठ घाटों की साफ-सफाई की मांग की है। रोहन गंझू ने कहां की आगामी दिनों में छठ पूजा आने वाला है। खदान क्षेत्र के बगल से गुजरने वाली दामोदर नदी मे लोग छठ पूजा पूरी आस्था के साथ करते हैं। ग्रामीण इलाकों से छठ घाट पहुंचने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। सीसीएल प्रबंधन इन जर्जर रास्तों को दुरुस्त कराएं। इसके साथ ही छठ घाट आने जाने वाले रास्तों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्रामीण प्रबंधन का हर मौके पर पूरा सहयोग देती है। ऐसे में प्रबंधन को भी ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हुए उसे दूर करना चाहिए।