भवनाथपुर संवाददाता
______________________________________________
प्रधान मंत्री आवास के लाभुकों से बात करते............
भवनाथपुर।सेल प्रबंधन द्वारा सिंदुरिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास बनाने को लेकर एनओसी नही देने के बाद उपयुक्त के निर्देश पर एसडीओ आलोक कुमार के मौजूदगी में गोड़गांवा स्कूल पर ग्राम सभा किया गया। ग्राम सभा मे प्रधानमंत्री आवास के लाभुक मनु चौहान, विशम्भर लोहार, प्रेमनी देवी,राजेश अगरिया, सुनेश्वर अगरिया आशीष भुइयां रामेश्वर वियार सहित कइयों ने एसडीओ के सामने कहा कि सरकार जहाँ भी जमीन देगी हम वहाँ प्रधानमंत्री आवास बनाएंगे। आम सभा मे ही एक लाभुक कुलदीप साह का सरकारी नौकरी और पक्का मकान होने की बात पुस्टि होने पर एसडीओ ने बीडीओ को प्रधानमंत्री आवास से नाम हटाने का निर्देश दिया।
वहीं विस्थापित ददुली साह, सबिता पाठक, दिपक जयसवाल, सनीचर अगरिया, हेमंती देवी, भरत साह, धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, मोहन साह सहित कई विस्थापितों ने ग्राम सभा मे विरोध करते हुए कहा कि सरकार आवास बनाए जहा गैरमजरूआ जमीन है वहां हमलोग को कोई आपत्ति नही है लेकिन गोड़गांव और घाघरा में हम लोगो की जमीन है अगर हम लोग की जमीन में सरकार आवास बनवाती है तो हम लोग उस पर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
क्या कहते है एसडीओ
एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि सेल जमीन में जो लोग रह रहे है उनका प्रधानमंत्री आवास के सूची में नाम है और उनको सेल प्रबंधन द्वारा आवास बनाने पर आपत्ति जाहिर की है जिसके बाद सरकार ने घरघरा या गोरगांवा में जमीन उपलब्ध कराएगी। जहाँ पर सभी लाभुक अपना आवास बना सकेंगे। जिस सभी ने भी सहमति दी है।
आम सभा में बीडीओ मुकेश मछुआ, मुखिया राजेश गुप्ता, पंचायत सेवक सतीश सिंह, हल्का कर्मचारि गौरव कुमार, प्रधानमंत्री आवास कोडिनेटर सिराज अहमद, प्रधानमंत्री आवास कंप्यूटर ऑपरेटर आधोक कुमार, बीडीसी मिना देवी, थाना प्रभारी सतीश महतो, एस आई सहदेव साह,जितेंद्र पासवान, सुबोधकांत पाठक, विजय जायसवाल, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।