place Current Pin : 822114
Loading...


कांटा घर पर हमला करने वाले नक्सलियों को नाकेबंदी कर पकड़ने का सीआईएसफ ने किया मॉक ड्रिल

location_on खलारी access_time 26-Oct-21, 05:37 PM

👁 938 | toll 789



1 check_circle 0.0 star
Public

खलारी - सीआईएसएफ यूनिट एनके और पिपरवार के कमांडेंट श्री मांगा के द्वारा मंगलवार को जवानों के साथ मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल में केडीएच कांटा घर में नक्सलियों के द्वारा बमबारी कर भागने के दौरान खदान क्षेत्र के रास्तों में नाकेबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने का मॉक ड्रिल किया गया। इस संबंध में कमांडेंट श्री मांगा ने कहा कि कोयला खदानों में एक सुनियोजित तरीके से नक्सली या फिर अपराधी संगठनों के द्वारा लेवी वसूलने के लिए कांटा घरों में बम फेंककर दहशत का माहौल पैदा किया जाता है। उस परिस्थिति में सीआईएसएफ के जवान किस तरह से नक्सली अपराधियों पर अंकुश लगा सके इसके लिए मॉक ड्रिल किया गया। सीसीएल के खदान क्षेत्रों में सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहते हैं । ऐसी घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी जाती है । इस मॉक ड्रिल में नाकेबंदी कर नक्सली अपराधियों को पकड़ने का रिहर्सल किया गया ।इस मॉक ड्रिल के मौके पर सहायक कमांडेंट बीएस डोंगो , निरीक्षक डी एस बिष्ट, शंभू प्रसाद, अंशु कुमार, राजेंद्र प्रसाद , एम के चौधरी सुनील कुमार,ददन सिंह, और बल के सदस्य के मौजूद थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play