फोटो।
भवनाथपुर।भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा मंगलवार को भवनाथपुर पंचायत और वनसानी पंचायत में दो योजनाओं का शिलान्यास पूजा पाठ एवं नारियल फोड़ कर अपनी मौजूदगी में गांव के बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा कराया। पहली योजना ग्रामीण विकास से भवनाथपुर मुख्य पथ से लेकर कस्तूरवा विद्यालय होते हुए ढेकुलिया पुल तक 60 लाख रुपये के लागत से 850 मीटर की दूरी पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास गाँव के ही ढेकुलिया निवासी सुधन बैठा से कराया तथा दूसरा योजना झगराखाड़ लोहमान से कच्छरवा होते हुए रोहिनियाँ सिवान तक ग्रामीण विकास विभाग से एक करोड़90लाख के लागत से काली करण पथ निर्माण का शिलान्यास विश्वनाथ भुइयां तथा विद्या पासवान से कराया। इस मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भवनाथपुर मुख्य पथ से ढेकुलिया तक का सड़क आजादी के समय का है शादी-विवाह, बीमारी, डिलीवरी में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है मैं जब चुनाव में वोट मांगने गया था तो लोगो का मांग था कि सड़क का निर्माण कराने के लिए तो मैं ने वादा किया था जो कि आज पूरा किया। अब मेरा प्रयास है कि इस रोड को मकरी मोड़ मुख्य सड़क से जोड़ने का। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ये सरकार काम करना नही चाहती है सरकार से लड़ कर काम करना पड़ता है लेकिन जनता के सभी मांगो को धीरे -धीरे पूरा करूँगा। पहले यहाँ मुश्किल से 4-5 घंटे ही क्षेत्र में बिजली मिल पाती थी लेकिन रघुवर सरकार और हमारे अथक प्रयास से बिजली 20 से 22 घंटे शहरी और ग्रामीण दोनों को मिल रही है विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 100 करोड़ के लागत से सोन नदी से पाइप लाइन का काम जोरो से चल रहा है जो कि एक साल में सभी के घर -घर पानी पहुच जाएगा। अब किसी को कल-बोरिंग के लिए दौड़ने की जरूरत नही पड़ेगा। इसी तरह बहुत जल्द सिचाई के लिए भी 1200 करोड़ के लागत से दारीदह नदी से सीधा भीता बांध में पानी गिराने का कार्य कर रहे हैं जिस से पूरे क्षेत्र में सिचाई के लिए पानी मिलेगा। वहीं विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार निकामा है पेंसन 6 महीना से बंद है आंगनबाड़ी केंद्र 18 महीना से बंद जिसके लिए भारत सरकार 64 करोड़ देता है मिड डे मील के लिए 84 लाख रुपये देता है लेकिन ये सरकार बुजुर्ग, बच्चों और छात्रों के पैसा भी खा जा रही है कार्यक्रम के अध्यक्षता सोना किशोर यादव, संचालन निरंजन कुमार पाठक ने किया। इस मौके पर ठेकेदार मृत्युंजय सिंह और शशि कांत दुबे,सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव,विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, भानु गुप्ता, विपिन चौबे, अनिल चौबे, विनय चौबे, सुधार कुमार सोनी, राम पवन विश्वकर्मा, चंद्रदेव रावत, राकेश रवि, प्रदीप रजक, जेपी गुप्ता, सूर्यदेव राउत, रवि पाल, रंजीत प्रसाद, सुनील यादव, राजेश्वर पासवान, विनोद सिंह, लालमन यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे।