स्थाई सीओ ने किया पदभार ग्रहण। बोले सभी अंचल संबंधित अधूरे कार्यों का जल्द होगा निपटारा।
👉👉 खरौंधी प्रखंड संवाददाता चंदन कुमार दुबे की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के प्रखंड मुख्यालय , खरौंधी में नए अंचल अधिकार अजीत मींज ने स्थाई पदभार ग्रहण किया , तथा उन्होंने कहा कि अभी तक बहुत सारे अंचल संबंधित कार्य अधूरे पड़े हैं, जिसका मैं अविलंब निष्पादन करूंगा। वहीं अंचलाधिकारी अजीत मींज ने बताया कि अभी वर्तमान में 500 से अधिक कार्य जोकि अधूरे पड़े हैं उनका निष्पादन करना मेरी पहली प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने बताया कि बहुत सारे कार्य जैसे भूमि प्रतिवेदन, आय प्रमाण पत्र, जाति, प्रमाण पत्र , भूमि संबंधित कार्य सहित अन्य अंचल संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। जिस को मध्य नजर रखते हुए मैं पेंडिंग में पड़े हुए अंचल कार्य को जल्द से जल्द निष्पादन करना तथा प्रखंड के सभी गरीब - गुरबा लोगों की मैं तत्परता पूर्वक उनके बातों को सुनूंगा तथा तथ्य को समझ कर यदि सही पाया गया तथ्य तो अभिलंब कार्यवाही की जाएगी।
साथ हीं साथ उन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक व्यक्ति मेरे पास अपनी समस्या लेकर आए तथा बेहिचक समस्या को रखें मैं उसका अविलंब निष्पादन करूंगा। मौके पर सभी अंचल कर्मी उपस्थित थे।