टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : केंद्रीय कृषि कानुन को रद्द करने बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन मे वामफ्रंट और कांग्रेस की तरफ से साझा तरीके से रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके मे राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर पथावरोध किया गया। पश्चिम बर्दवान जिला माकपा के जिला सचिव गौरांग चैटर्जी ने कहा कि कई मांगों के समर्थन मे उनका यह साझा कार्यक्रम है। उन्होंने पश्चिम बर्दवान जिले मे बंद कारखानों को पुनः खोलने की मांग की साथ ही बेरोजगार युवाओ को रोजगार मुहैया कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण हजारों की संख्या मे युवा बंगाल मे वापस आए है। उन्होंने उन सबको रोजगार देने की मांग की जिससे उनको फिर रोजगार के लिए बाहर ना जाना पड़े। तीनों किसान बिलों को वापस लेने की भी मांग की गई। इस मौके पर पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और आसनसोल के पुर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता, कांग्रेस नेता भक्ति चक्रवर्ती सहित दोनों पार्टियों के तमाम स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बातचीत के बाद आन्दोलनकारियों ने पथावरोध खत्म किया।