गर्ल हाई स्कूल के मेन गेट पर पानी का बड़े पैमाने में जमाव स्कूल प्रशासन मौन।
पलामू जिले के पांकि प्रखंड के प्रोजेक्ट हरिवंश नारायण बालिक उच्च विद्यालय पांकी गेट परिसर में भरा पानी को अपने जान जोखिम में डालकर प्रवेश करने को मजबूर हैं स्कूल में छात्राएं काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पलामू शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण और बेहतर शिक्षा देने की बात करती है सरकार पर पांकी में हवाई होता दिख रहा है। इसकी बानगी है। प्रोजेक्ट हरिवंश नारायण बालिका उच्च विद्यालय की जहां बारिश के चलते स्कूल जाने के रास्ते में गेट के आगे जल जमाव पड़ा है। अब इसमें शिक्षकों या यहां के समाजसेवियों को क्या लेना देना। बालिकाओं को पैर टूटे या कीचड़ में उनके कपड़े गंदे हो स्कूल तो जाना है। शिक्षक तो अपने सुविधा अनुसार टू व्हीलर फोर व्हीलर से स्कूल में प्रवेश कर जा रहे हैं। जबकि संबंधित विभागीय अधिकारी मामला को संज्ञान में नहीं होने की बात कह रहे है। स्कूल में पढ़ाई का माहौल तो बेहतर है मगर छात्राएं को अव्यवस्थाओं के चलते परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूल के मुख्य गेट पर बारिश जमे हुए पानी के चलते भारी जल भरा हुआ पड़ा है। यहां स्कूल के सैकड़ों छात्राएं मुश्किलों व परेशानियों से गुजर कर स्कूल में प्रवेश करने को मजबूर है। जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
रिर्पोट पिंटू कुमार सिंह की।।