Advanta seeds कम्पनी द्वारा लातेहार ज़िले के होसिर गाँव में पीएसी 807 प्लस धान पर फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया , सम्मेलन में आये Advanta सीड्स कम्पनी के कृषि विशेसज्ञ श्री सूरज सिंह , द्वारा किसान भाइयों को कम लागत व कम समय में अधिक मुनाफ़ा को लेकर वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की जानकारी दी गयी,
साथ ही पीएसी 807 प्लस कम समय में भी कैसे बेहतर उपज देता है उन सभी बिंदुओ पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया
फसल कटाई दिवस सम्मेलन में आये हुए आये सभी किसान भाइयों ने कम समय में पीएसी 807 प्लस की अच्छी पैदावार को देखते हुए काफ़ी ख़ुशी ज़ाहिर की एवं Advanta seeds कम्पनी को धन्यवाद भी दिया....
नितेश कुमार की रिपोर्ट।।