भवनाथपुर संवाददाता_
फ़ोटो।
भवनाथपुर।प्रखण्ड क्षेत्र के मकरी गाँव के छमाइलवा निवासी बिजली कर्मी विनोद चंद्रवंशी की शव गाँव पहुचते ही पूरे गाँव मे कोहराम मच गया। बिजली विभाग के अधिकारियों पर आक्रोशित ग्रामीणों मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर भवनाथपुर- श्रीबंशीधर नगर मुख्य सड़क को लगभग 3 घंटे सड़क जाम कर दी। मौके पर बीडीओ मुकेश मछुआ, पुलिया निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी सतीश महतो ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर और मुआवजा, नौकरी के अस्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया। लेकिन ग्रामीण शव का दाहसंस्कार करने से मना कर दिया कि जब तक विजली विभाग के अधिकारि नही आते हैं तब तक दाहसंस्कार करने से इनकार कर दिया। बीडीओ मुकेश मछुआ ने विजली विभाग से सभी अधिकारियों को फ़ोन लगाया लेकिन किसी का फोन नही लगा तो कोई फोन लगा तो उठाया नही। इसके बाद बीडीओ ने परिजनों को अस्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार जो मुआवजा बनता है वो दिलाया जाएगा। वही पुलिस निरीक्षक ने कहा कि जो भी दोषी अधिकारि हैं उन पर कार्यवाई किया जाएगा जिसके बाद परिजनों ने दाहसंस्कार किया।
क्या कहते है परिजन,
मृत बिजली कर्मी विनोद चंद्रवंशी के पिता मनोज राम ने कहा कि मेरे बेटे का बहाली एक सप्ताह पूर्व ही विधुत विभाग के एसडीओ सुभाष प्रसाद यादव को 150000 रुपये दे कर हुआ था। जिसके बाद बिना प्रशिक्षण दिए ही सरांग गाँव स्थित पावर सब स्टेशन में कार्य के हेल्फर के पद पर बहाल कर दिया गया। जिसके बाद 12 अक्टूबर को विजली सब स्टेशन सरांग में कनीय अभियंता भीम सिंह, अमित सिंह के निर्देश पर पोल के ऊपर तार को ठीक करने के लिए चढ़ा था। जहाँ 11हजार विजलि प्रवाहित हो रहा था जिसे छूने के साथ ही झुलस कर नीचे हीर कर घायल हो गया। जिसे देख वहाँ उपस्थित कनीय अभियंता भीम सिंह और अमित सिंह छोड़ भाग गए। तब ग्रामीणों के सहयोग से उसे रमुना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया गया। गढ़वा सदर अस्पताल में स्थिति को नाजुक देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। रांची देवकमल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 15 अक्टूबर को मौत हो गया।
विधायक भानु प्रताप शाही ने बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और ऊर्जा विभाग के सचिव को पत्र लिख कर मृतक के परिजन को अविलंब मुआवजा और दोषी पर कार्यवाई की मांग किया है।जिस पर दोनों ने विधायक को आस्वस्थ किया कि दोषी के ऊपर जांच कर करवाई किया जाएगा और सरकार प्रावधान के अनुसार परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
मृतक के घर अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव, बासपा नेता अजय वर्मा, लल्लू राम,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन ठाकुर,समाज सेवी धनंजय कुमार साह, बब्लू यादव, प्रभादेवी, इंटक नेता सुशील चौबे, सहित कई लोगो ने पहुचकर परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया ।