नम आंखों से की गई दुर्गा माता की विदाई
पलामू जिले में आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर माता रानी का विदाई करते हुए विसर्जन जुलूस निकाला गया जहां पर लोग नम आंखों से अपनी माता की विदाई में शामिल हुए और कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए पूजा पंडालों से माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन आसपास के जलाशयों में किया गया पलामू पुलिस के नेतृत्व में सभी पूजा पंडालों के देखरेख में पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने काफी पुलिस जवान को ड्यूटी बॉटकर पूरे पलामू प्रमंडल में श्रद्धा और सुमन का फूल अर्पित किया आप को बनाने की कल नवमी के शुभ अवसर पर एसपी चंदन सिन्हा ने अपने घर उन्होंने कन्या पूजन करवाया था और सभी जिले वासियों को शांतिपूर्वक पूजा में भाग लेने की अपील की थी हर जगह भक्तों ने दुर्गा मां के प्रति अपने भक्ति दिखाते हुए नम आंखों से आज मां की विदाई की जहां पाकी प्रखंड के अनेकों गांव लोहरसी सीरम बहेरा समेत अनेक गांव में विसर्जन का कार्यक्रम पूरा किया गया हालांकि अभी भी कहीं-कहीं माता रानी के प्रतिमा को विसर्जन नहीं किया गया है आज के बधाई बाद विदाई कार्यक्रम रखा जाएगा जिसके लिए हर पूजा पंडालों में पुलिस जवानों को सुरक्षा के तौर पर तैनात किया गया है और विसर्जन के समय सभी विसर्जन जुलूस में पलामू पुलिस का भरपूर सहयोग और साथ रहा
न्यूज़ 40 से रिपोर्ट दिनेश कुमार मेहता की।।