खलारी - केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का आगमन बचरा साइडींग में हुआ । इस अवसर पर बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी ने मंत्री से मांग किया कि मगध-संघमित्रा, आम्रपाली- चन्द्रगुप्त एवं पिपरवार को मिलाकर पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल को मुख्य अस्पताल बनाया जाए तथा राय स्टेशन पर ओभरब्रीज बनाने आदि की मांग किया । इससे पहले सांइडिंग में आने पर मुखिया ने पौधा देकर स्वागत किया । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधी अजय सिंह अश्विनी दराद मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा वरीष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रवीन्द्र सिंह विधायक प्रतिनिधी विजय लाल सहित कई लोग उपस्थित रहे ।