पिपरवार : कोयलांचल क्षेत्र के राय बाजार स्थित राय जामा मस्जिद के पास शनिवार को नूरानी बुक डीपो नामक दुकान का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर कई जगहों के उलेमा व मौलाना शामिल हुए,जिसके द्वारा सामूहिक रूप से दुकान का शुभारंभ किया गया।इस संबंध में दुकान के संचालक गुलाम नबी हुसैन ने बताया कि इस दुकान में सभी प्रकार के इस्लामिक ग्रंथ,तस्वीर, हिजाब,नकाब,अतर,सूरमा, टोपी सहित त्यौहार में उपयोग में लाने वाले सामानों की बिक्री उचित दामों में किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इससे पूर्व कोयलांचल क्षेत्र के लोगो को उक्त सामानों की खरीदारी के लिए रांची और हजारीबाग जाना पड़ता था,लेकिन अब राय में दुकान खुलने से लोगों को उक्त सामानों की सुविधा प्रदान की जा रही है।उन्होंने कहा कि खलारी पिपरवार बुढ़मू क्षेत्र का यह एकमात्र दुकान है।इस मौके पर मौलाना मोहम्मद मुजफ्फर, हाफिज आलमगीर नूरी, मौलाना नेहाल अख्तर जियायी,हाफिज मन्सुर रिजवी,हाफिज नूरुद्दीन फैजी,हाफिज मुमताज आलम,मौलाना कमरुद्दीन, राय अंजुमन के सदर राजा खान,साबिर अंसारी, अब्दाल अंसारी,जहीर अंसारी,मनीर अंसारी,नासिर अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे