मारंगलोइया मध्य विधालय का भवन जर्जर
हादसा को दे रहा आमंत्रण
टंडवा।टंडवा ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम फूलवरीया मारंगलोइया राजकिय उत्तक्रमित मध्य विधालय का भवन बहुत जर्जर है जो कभी भी बडा हादसा हो सकता है भवन का छत एंव दिवार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त है जो बच्चों को बाहर मैदान मे पढाया जा रहा है इस विधालय मे कुल 130 विधार्थी है जिसमे मात्र दो कमरा है जो बच्चों को पढने मे काफी दिक्कत का सामना करना पडता है