फोटो।
खरौंधी संवाददाता-
खरौंधी संवाददाता।खरौंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैतरा मुख्य पथ से लेकर बनारसी सिंह के घर होते हुए अरंगी पंचायत भवन तक पंचायत के मुखिया के द्वारा रोड मरम्मती कार्य में किया गया फर्जी निकासी वहां के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बैतरा मुख्य पथ से बनारसी सिंह के घर होते हुए अरंगी पंचायत भवन तक मुखिया के द्वारा रोड मरम्मती कार्य नहीं करवाया गया, एव रोड मरम्मती कार्य का प्रखंड कर्मी की मिलीभगत से राशि को फर्जी निकासी कर लिया गया, साथ ही साथ वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी को बैतरा मुख्य पथ से कहीं भी रोड मरम्मती कार्य नहीं हुआ और जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कर्मियों की मिलीभगत से राशि को बंदरबांट कर लिया जा रहा है ।स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग किया है ,कि हम सभी के साथ यहां के जनप्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों के मिलीभगत से हम लोगों के पास कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है ,और राशि को भुगतान करवा लिया जा रहा है आगे बताते चलें कि ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदय से मांग किया है कि जो इस तरह का जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मी के मिलीभगत से कार्य को धरातल पर उतारा नही गया और राशि को दुरुपयोग किया जा रहा है ,वैसे मे जांच कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाए। पंचायत के मुखिया बताया कि यह आरोप ग्रामीणों द्वारा जो लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है, हमने रोड कार्य का मरम्मती करवाया हूं ।कुछ दूर तक भारी बारिश के चलते छूट गया है, उसे मैं अवश्य पूरा करूंगा और जो यह आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है की रोड बना नहीं और राशि निकासी कर लिया गया इस तरह का कोई बात नहीं है,यह जांच का विषय है जांच भी किया जाए। मौके पर उपस्थित ग्रामीण उदय सिंह, सतनारायण मेहता, धीरेंद्र मेहता, रामवीर सिंह, हरिहर सिंह, नंदू मेहता, देवंती देवी, संगीता देवी, जितनी देवी, कमला देवी आदि लोग उपस्थित थे।