खलारी - सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के पीछे कॉलोनी में बड़े वाहनों के आने जाने से कॉलोनी में बने सड़क और नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रही है. रविवार को कॉलोनी में सीमेंट लगा एक ट्रक के गुजरने से एक नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. नाली छतिग्रस्त होने के बाद कॉलोनी के लोगों ने ट्रक वाले से आपत्ति भी जताई. कॉलोनी के लोगों ने कहा कि छोटी मोटी गाड़ियों के लिए कॉलोनी में आने जाने की जगह होती है. इसके बावजूद भी लोग जबरन यहां बड़ी गाड़ियों का परिचालन करते हैं. कॉलोनी के लोगों ने महाप्रबंधक से कॉलोनी में बैरियर लगाने की मांग की है ताकि बड़े वाहनों का आवागमन कॉलोनी में ना हो सके.