राज्य के माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता ने चतरा जवाहर लाल स्टेडियम में आयोजित चतरा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का शुभारंभ जैवलिन फेंक कर किया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस उदघाटन कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति गम्भीर है। राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के बेहतर खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, गाड़ी, फ्लैट देकर सम्मानित कर रही है। राज्य के नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे रही है। आप सब भी ईमानदारी से खेल खेलिए और राज्य के साथ साथ देश का नाम रौशन कीजिये। खेल में हार जीत लगा रहता है। हार से निराश नहीं होना चाहिए और भी मेहनत से प्रयास करना चाहिए। इस दौरान माननीय मंत्री ने बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, खेल पदाधिकारी प्राण महतो, वरिष्ठ नेता चन्द्रिका यादव, मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, जिला एथलेटिक्स सचिव राकेश सिंह, खेल विभाग मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।