पिपरवार - यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक अशोक परियोजना में कॉमरेड मनोज राम की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में कॉमरेड अरविंद शर्मा, सचिव अशोक परियोजना ने कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिसका समर्थन उपस्थित सदस्यों ने किया ।बैठक में मजदूरों की समस्या पर चर्चा की गई ।जिसमें प्रमोशन, आवास मरम्मत, सीएमपीएफ पासबुक अपडेट करने, नियमितीकरण का एरियर भुगतान करने, सीपीआरएमएस के तहत काटी गई राशि 40000 का प्रमाण पत्र देने इत्यादि मांग शामिल है। बैठक में सीएमपीडीआई का 10% हिस्सा बेचने का भारत सरकार के फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 7 अक्टूबर को पीट ऑफिस पर एवं 8 अक्टूबर को अशोका वर्कशॉप में गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थिति-- कॉमरेड अनित कुमार, सेवक गंजू, टेसलाल राम, एजाज असलम, बंटी मोदी, विराट आनंद उरांव, श्रीमती गीता देवी ,सोनिया देवी, पुशनी देवी, केशिया कुमारी, लाली देवी, जेपी हजाम, राजेश गंजू, विजय भोक्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।अरविंद शर्मा, सचिव, यूसीडब्ल्यू अशोक परियोजना।