भवनाथपुर संवाददाता
खरौंधी। खरौंधी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तोरेलावा गांव में कृष्णा पासवान की 62 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी की करंट के चपेट में आने से मौत हो गया। मृतक के पुत्र इंदल पासवान, एवं उदल पासवान ने बताया कि हमारी मां खेत के तरफ गई थी, जहां पर बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था, वह तार के चपेट में आ गई। इसके बाद हम लोगों इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल ले जा रहे थे।उसी दरमियान सदर अस्पताल पहुंचते ही मां ने दम तोड़ दिया। आगे बताते चलें की शव को अंत्य परीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया गया, मृतक के पति कृष्णा पासवान ने बताया कि हमारे पत्नी हम सभी परिवार को छोड़कर दुनिया से चली गई, मुझ से कुछ कहा नहीं जा रहा है ,की मैं क्या कहूं यह घटना जो घटी है बिजली विभाग की लापरवाही से घटी है ।विभाग द्वारा अगर केबल तार खिंचवा दिया जाता तो इस तरह का घटना नहीं घटती उन्होंने बताया कि हम लोग मजदूरी करके पेट को पालन पोषण करते हैं आज हमारे पत्नी मुझे छोड़कर दुनिया से अलविदा हो गई ,अब मुझे कौन सेवा करेगा इसलिए सरकार से मांग किया है कि जो उचित लाभ होगा वह दिया जाए ताकि अपने बाल बच्चों को पेट चला सकूं।
आगे बता दू कि मृतक के शव को अंतिम दाह संस्कार पंडा नदी के तट पर हिंदू रीति रिवाज के साथ तथा मृतक के पुत्र इंदल पासवान एवं उदल पासवान के द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम दाह संस्कार किया गया।
मौके पर उपस्थित समाजसेवी डॉक्टर रामनाथ मेहता, रामचंद्र मेहता, योगेश मेहता, एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।