फ़ोटो
भवनाथपुर( गढ़वा) केतार के परती के दुधमनियां टोला निवासी कन्हाई साव की पत्नी सरस्वती देवी सर्पदंश से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में परिजनों ने इलाज हेतू भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया,जहां पर तैनात महिला चिकित्सिका प्रियंका कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। परिजन सुरेश साह ने बताया कि सरस्वती देवी मनिहारी का सामान गांव-गांव घुम-घुमकर बेचने का काम करती है,सोमवार की सुबह में सामान लेकर कियारी के आर से होकर देहात में सामान बेंचने जा रही थी,कि घास से निकलकर सांप ने काट लिया,जिसे महिला ने खुद से आंखों से देखी,लेकिन सांप कहीं घास में घुस गया।
जबकि दूसरी घटना भवनाथपुर के झगराखांड़ गांव में सोमवार की सुबह में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में सुबोध पाठक 40 वर्ष तथा सुभाष पाठक की 14 वर्षीय पुत्री साध्वी कुमारी घायल हो गये। घायलावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया,जहां पर तैनात सीएचओ इन्द्रकिशोर विश्वकर्मा ने सुबोध पाठक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि चोटिल हुई साध्वी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया।
घायल सुबोध पाठक की पत्नी अर्चना देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह में मवेशी रखे स्थान की साफ-सफाई कर रहे थे,तभी ज्ञानेश्वर पाठक उर्फ भगत,उनका पुत्र चंद्रेश पाठक और पुत्री ने गाली-गलौज करते हुए टांगी से पति को मारकर घायल,कर दिया,जबकि मारपीट होता देख छुड़ाने पहुंची मेरी भतीजी साध्वी कुमारी के साथ उनकी बेटी ने मारपीट की। इस संबंध में सीएचओ ने बताया कि मांथे में गंभीर चोटें आने के कारण घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। वहीं घटना की सूचना पर थाना के सअनि मानिक कुमार अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों का फर्द बयान लिया।