फ़ोटो।
भवनाथपुर। भवनाथपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर गढवा जिला अधिवक्ता प्रवीण कुमार साह ने कहा कि अब कोर्ट आपके द्वारा आयी है सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं चलायी जा रही है ।लेकिन जानकारी के अभाव में जरूरतमंदों तक इसका लाभ नही पहुंच पा रहा है। इसलिए अब इस तरह के शिविर आयोजित कर लोगो को उनके हक व अधिकार के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि उसका लाभ ले सके। बीडीओ मुकेश मछुआ ने प्रखण्ड में चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है उसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुचाने के लिए सभी कर्मी सक्रियता के साथ काम करे। कहा कि सरकारी लाभलेने में यदि किसी तरह की परेशानी होती है तो कोई व्यक्ति उनके कार्यालय में मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक जयराम राम ने किया।इस मौके पर पी एल बी साहिन परवीन,तहमीद अख्तर,सिराज अहमद,राजगीर राम, मुकेश तिवारी,विष्णु प्रसाद, श्याम चौधरी,अनिल यादव, परमानंद ठाकुर, दयानंद प्रजापति, जितेंद्र चौबे, सतीस सिंह, अशोक कुमार, पंकज कुमार,भुनेश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।