फ़ोटो
भवनाथपुर झामुमो, कांग्रेश, बीएसपी, आरजेडी, माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत बन्द के समर्थन में भवनाथपुर में खरौंधी मोड़ को लगभग 3 घंटे तक जाम कर दिया गया। जमकरताओ ने भवनाथपुर बाजार का भ्रमण कर दुकानों को बन्द कराया। उसके बाद बन्द समर्थकों ने कर्पूरी चौक के समीप पुलिया को एक घंटे जाम कर दिया । बन्द समर्थक केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार होश में आओ, किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लो , गैस, पेट्रोल, डीजल में बेतहाशा वृद्धि वापस लो, महंगाई वापस लो सरीखे कई नारे लगा रहे थें।। उपरोक्त बन्दी में झामुमो एवं बिसपी के अधिकतर कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि जनता एवं किसान केन्द्र की तानाशाही नीतीश से परेशान है। केंद्र सरकार ने सभी सरकारी उपक्रमों को पूंजीपतियों के हवाले करने पर आमादा है। प्रखंड प्रभारी सुरेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी शशि दुबे, उपाध्यक्ष वकील अंसारी, सह सचिव पुटून राउत,संयुक्त सचिव अकबर अंसारी, उमेश विश्वकर्मा, राजकुमारी मेहता, ओम प्रकाश चोबे, जयमंगल पासवान,बाबूलाल चेरो , दिनेश राम, बृजेश सिंह विनोद सिंह मनोज सिंह घनश्याम शुक्ला आरजेडी के रामनिवास यादव राजेश्वर प्रसाद गुप्ता कांग्रेस के इंद्रदेव बैठा, बसपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव , लालू राम, अजय राम, सुधीर राम, जनक राम, जसीम उद्दीन अंसारी, अख्तर अंसारी, जमुना राम, बृजेश राम, माले के बरुन यादव के साथ महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता के सुरक्षा में तैनात थाना के एसआई कुन्दन यादव दल बल के साथ मौजूद थे।