कलाकार एकता मंच झारखंड के तत्वाधान में दिनांक 26/09/2021 दिन रविवार को सिंगिंग कंपटीशन *स्टार आईडल, सीजन 1* का ग्रांड फिनाले खलारी डकरा स्थित वीआई पी क्लब के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि बतौर एन के एरिया जी एम श्री संजय कुमार, डी एस पी श्री अनिमेष नैथानी व खलारी थाना प्रभारी मो. फरीद आलम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिन्हें स्टार आईडल की टीम ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर चूरी कोलियरी खलारी की प्रिंसी पांडेय *स्टार आईडल* बनीं। द्वितीय स्थान लोहरदगा के मास्टर धनेश और तृतीय स्थान खलारी से प्रिया कुमारी ने अपने नाम कर लिया। जिन्हें मुख्य अतिथि के हाथों ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट और कैश अवॉर्ड दिलवाकर स्टार आईडल के आयोजकों ने सम्मानित किया। इनके अलावा और 5 प्रतियोगियों को भी उनके अच्छे परफारमेंस के लिए सर्टिफिकेट और प्राइज देकर सम्मानित किया गया, जिनके नाम क्रमशः (1) शालिनी सिंह, करकट्टा खलारी (2) डा. कलाम अहमद, राँची (3) रवि केसरी, बेंती पिपरवार (4) इरशाद मिर्ज़ा, रांची और (5) सिमरन प्रधान, खलारी हैं। बाकी प्रतियोगियों को स्टार आइडल की टीम ने सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया। जज की भूमिका निभाने वाले श्वेता दत्ता धनबाद, दीपक विद रांची, निशांत रोहिला रांची और सुहरीद सरकार भुरकुंडा का नाम शामिल है। इनको भी स्टार आइडल सीजन वन की टीम ने उपहार देकर सम्मानित किया। दर्शकों ने बताया कि इस तरह का सुसज्जित प्रोग्राम झारखंड के लिए एक अनोखी पहल है, जहां झारखंड ही नहीं पूरे देश से प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। स्टार आइडल के आयोजकों ने बताया कि निसंदेह इस मंच के द्वारा उभरते हुए कलाकारों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलेगा और हम आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे। आयोजकों ने पत्रकार सुनील कुमार, डकरा को इस प्रोग्राम में विशेष भूमिका और सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद दिया है। ये जानकारी कलाकार एकता मंच, स्टार आईडल सीजन 1 के संरक्षक - विक्की सिंह, अध्यक्ष - हफीज़ हर्ष व सचिव रतनलाल के द्वारा प्राप्त हुई।