भवनाथपुर।समाज कल्याण सेवा संस्थान गढ़वा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की गई मांग। संस्था के संस्थापक सर्वेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पहला प्रस्ताव है की लंबे समय से खाली रहे अपर समाहर्ता गढ़वा के पद पर श्री पंकज कुमार सिंह की पदस्थापना की गई है। इसके लिए हम सभी संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य आभार प्रकट करता हूं, एवं लंबे समय से प्रभार में चल रहे अपर समाहर्ता के पद पर स्थापना के खबर सुनते ही जिला के सभी लोगो को खुशी का उमंग देखने को मिल रहा है।दूसरा प्रस्ताव सरकार द्वारा अपर समहरता गढ़वा की पद स्थापना पर समाज के पदाधिकारी द्वारा फलदार पौधा लगाकर एवं वितरण करते हुए जिले रैयतों की राजस्व से संबंधित लंबे समय से लंबित मामलों का निष्पादन की उम्मीद हरियाली के प्रतीक के रूप में अपर समाहर्ता के आगमन पर स्वागत करने का संस्था द्वारा निर्णय लिया गया।तीसरा प्रस्ताव शिक्षा के क्षेत्र में समाज कल्याण सेवा संस्थान के द्वारा मेधावी विद्यार्थी चयन परीक्षा 2021 - 2022को सभी दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका जो आईएसी ( 11th , 12th ) में पढ़ना चाहते हैं। प्रथम 80 % प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को हमारी संस्था द्वारा मुक्त में सभी विषयों की तैयारी कराई जाएगी ।60 से 80 % अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50% की छूट दी जाएगी।
50 से 60 % अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 30 परसेंट की छूट दी जाएगी।किसी भी संस्था के विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं। विकलांग विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट दी गई है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को समाज कल्याण सेवा संस्थान द्वारा प्रोत्साहन के रूप में एक हजार रुपए दिया जाएगा ।फॉर्म भरने का पता- गुरुकुल साइंस एकेडमी गढ़वा मंगलम टेंट हाउस के सामने ।