खलारी - नोनिया चौहान एकता मंच एन के पिपरवार की ओर से दिनांक 26 /09/2021 दिन रविवार को डकरा गुरुद्वारा चौक में सांध्य 3:30 PM बजे बाघमारा के पूर्व विधायक एवं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं बर्तमान में कोंग्रेश के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो का पुतला दहन किया जाएगा. जलेशर महतो नोनिया चौहान के महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी किये है इसलिए जलेश्वर महतो का पुतला दहन करके विरोध किया जाएगा नोनिया चौहान के सभी संगठनों के द्वारा पूरे झारखंड बिहार राज्य में जलेश्वर महतो का पुतला जला कर विरोध किया जा रहा है