शुक्ररवार को जरीडीह प्रखंड में PM आवास योजना के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर दीपक कपरदार को जैनामोड़ दुर्गा मंदिर के सामने से रिश्वत लेते धनबाद ACB की टीम ने दबो लिया। टीम उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले गई।
ग्राम प्रधान की शिकायत पर की गई कार्रवाई
ACB की तरफ से यह कार्रवाई बांधडीह दक्षिणी पंचायत के ग्राम प्रधान हाकिम प्रधान की शिकायत पर की गई है। ACB को उन्होंने शिकायत की थी कि दीपक-कपरदार तीन हजार रुपये लेकर योजना की पहली किस्त की राशि दे रहा है। शिकायत के सत्यापन के आधार पर ACB की टीम ने प्लानिंग की और दुर्गा मंदिर के पास पैसे लेते रंगे दीपक कपरदार को पकड़ लिया।